डोमिनिका हाईकोर्ट ने मेहुल चौकसी को ​​​​​​​दिया झटका, नहीं दी जमानत, कहा - देश छोड़कर भाग सकता है

By: Pinki Sat, 12 June 2021 09:00:00

डोमिनिका हाईकोर्ट ने मेहुल चौकसी को ​​​​​​​दिया झटका, नहीं दी जमानत, कहा - देश छोड़कर भाग सकता है

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का आरोपी और भगोड़े हीरा करोबारी मेहुल चौकसी को डोमिनिका (Dominica) की हाईकोर्ट (High Court) से बड़ा झटका मिला है। शुक्रवार को कोर्ट ने सुनवाई के बाद मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को जमानत देने से इनकार कर दिया। जज वायनाटे एड्रियन-रॉबर्ट्स (Wynante Adrien-Roberts) ने चोकसी को ‘फ्लाइट रिस्क’ (Flight Risk) वाला व्यक्ति माना। हाईकोर्ट ने चौकसी के भागने का खतरा होने की वजह से जमानत देने से इनकार कर दिया है। जमानत नहीं मिलने के बाद अब भगोड़े कारोबारी को जेल की सलाखों के पीछे दिन बिताना पड़ेगा।

शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान चौकसी के वकीलों ने तर्क दिया कि एक कैरिकॉम नागरिक के तौर पर मेहुल जमानत का हकदार है, क्योंकि उस पर लगाए गए आरोप जमानती धाराओं के तहत आते हैं। उन्होंने कोर्ट से चोकसी को नकद जमानत देने की मांग की। वकीलों ने यह भी कहा कि उनका मुवक्किल अस्वस्थ है और इसलिए उसके फ्लाइट रिस्क होने का खतरा नहीं है।

दूसरी ओर सरकारी पक्ष की ओर से पेश हुए वकील लेनोक्स लॉरेंस (Lennox Lawrence) ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि चौकसी फ्लाइट रिस्क पर है और इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी कर रखा है। अगर उसे जमानत दी गई, तो उसके भागने का खतरा बना रहेगा। इसलिए उसे जमानत नहीं दी जानी चाहिए। वहीं, चोकसी की मेडिकल कंडीशन को लेकर लॉरेंस ने कहा कि ये कोई मुद्दा नहीं हैं, क्योंकि उसे डोमिनिका में जरूरी मेडिकल सहायता दी जा रही है।

इससे पहले की सुनवाई में डोमिनिका हाईकोर्ट ने चौकसी की जमानत याचिका पर सुनवाई 11 जून तक के लिए टाल दी दी थी। मजिस्ट्रेट कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद चौकसी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उस पर अवैध रूप से डोमिनिका में घुसने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा, डोमिनिकन सरकार ने गुरुवार को चोकसी को देश में एक ‘निषिद्ध अप्रवासी’ घोषित कर दिया।

चौकसी की पत्नी प्रीति बोली- मेरे पति को बदनाम किया जा रहा

इससे पहले मेहुल की कथित गर्लफ्रेंड बारबरा जेबरिका के आरोपों का मेहुल की पत्नी प्रीति ने विरोध किया था। दरअसल, जेबरिका ने कुछ दिन पहले मीडिया से बातचीत में मेहुल पर फर्जी आइडेंटिटी बताने और किडनैपिंग की झूठी थ्योरी रचने जैसे आरोप लगाए थे। इस पर गुरुवार को प्रीति ने जवाब दिए। प्रीति का कहना है कि उनके पति को बदनाम किया जा रहा है।

ये है पूरा मामला?


मेहुल चौकसी एंटीगुआ-बारबुडा में रह रहा था। लेकिन 23 मई को वह अचानक लापता हो गया और दो दिन बाद डोमिनिका में पकड़ा गया था। चौकसी का दावा है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड बारबरा जेबरिका के साथ था। उसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया। किडनैपर्स ने उसे पीटा भी, लेकिन इस पूरी घटना के दौरान जेबरिका ने उसकी कोई मदद नहीं की। इससे साफ पता चलता है कि वह अपहरण की साजिश में शामिल थी।

वहीं, भारत में मेहुल चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13,500 करोड़ रुपये से अधिक का धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज है। मोदी और चोकसी दोनों फिलहाल केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच का सामना कर रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# Corona Updates: देश में पिछले 24 घंटे में 3,996 मौतें हुई, 84,522 नए मरीज मिले; 1.21 लाख ठीक भी हुए

# एलर्जी : 15-20 फीसदी लोग कभी न कभी होते हैं ग्रस्त, इन चीजों से हो सकती है समस्या

# फिटनेस के लिए जिम नहीं जाना चाहते...तो एरोबिक एक्सरसाइज अपनाएं, यहां जानें इसके प्रकार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com